गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2017-18
  4. MP E Ahmed dies, suspense on budget
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (10:11 IST)

सांसद ई. अहमद का निधन, क्या आज संसद में पेश होगा बजट?

सांसद ई. अहमद का निधन, क्या आज संसद में पेश होगा बजट? - MP E Ahmed dies, suspense on budget
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता और सांसद ई. अहमद का दिल का दौरा पड़ने के बाद देर रात निधन हो गया। अहमद के निधन के बाद इस बात को लेकर संदेह गहरा गया है कि क्या आज सदन में बजट पेश किया जाएगा?
उल्लेखनीय है कि सदन की परंपरा रही है कि सांसद के निधन के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी जाती है हालांकि इसे लेकर कानून नहीं है।
 
सूत्रों ने कहा कि आज अहमद को श्रद्धांजलि देने के बाद पहले सदन में बजट पेश किया जाएगा और उसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित की जाएगी।
 
लोकसभा स्पीकर के सामने एक विकल्प यह भी है कि दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि देने के बाद आज बजट को टाल दिया जाए और संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी जाए। 
 
वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि चूंकि संसद के वरिष्ठ सदस्य का निधन हो गया है इसलिए पूरी संभावना है कि बजट एक दिन के लिए टल सकता है, हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि ये फैसला लोकसभा स्पीकर को लेना है।