मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2012-13
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (19:32 IST)

लेकिन दशक बाद भारत होगा सुर्खियों में-प्रणब मुखर्जी

लेकिन दशक बाद भारत होगा सुर्खियों में-प्रणब मुखर्जी -
FILE
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बजट भाषण में कहा कि आज की घोषणाएं कल अखबारों की सुर्खियां बने न बने, लेकिन एक दशक बाद के भारत को सुर्खियों में लाने में जरूर मददगार होंगी

मुखर्जी ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कहा कि भारत एक बडे पुनरूत्थान की दहलीज पर खड़ा है। आज की गई घोषणाएं कल सुबह के अखबारों की सुर्खियां बनती हैं अथवा नहीं, यह कोई अहम बात नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि वे एक दशक के बाद के भारत को सुर्खियों में लाने में सहायक होंगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह वर्ष चुनौतियों से भरा रहा है। कई वैश्विक और घरेलू कारकों ने उस विकास पर हमला बोला जो पिछले दो साल में किया गया था। लेकिन भारत ने चुनौतियों के चलते प्रगति की है और भारत अब भी ऐसा ही करेगा।

मुखर्जी ने कहा कि हर संकट के बीच एक अवसर भी होता है। यह फिर से सोचने, आकलन करने और नए विचारों एवं नीतियों के लिए रास्ता बनाने का अवसर है। मैंने इसी भावना से इस साल का बजट पेश किया है। इसका लक्ष्य यह है कि कॉर्पोंरेट, किसानों, उद्यमियों और कामगारों के लिए एक समर्थनकारी माहौल बने ताकि जोरदार विकास के लिए पहल की जा सके। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना भी है कि विकास के लाभ जनसंख्या के सभी वर्गों तक पहुंचे। (भाषा)