इस फिल्म के प्रोमो देख यह भ्रम हो सकता है कि यह ट्रेन में हुए विस्फोट या हाल ही में प्रदर्शित ‘मुंबई मेरी जान’ जैसी होगी, लेकिन इस फिल्म में आतंकवाद पृष्ठभूमि में है। ‘ए वेडनेसडे’ एक आम आदमी की अवस्था और उसकी ताकत की बात करती है।