छोटा भीम एंड द थ्रॉन ऑफ बाली : मूवी प्रिव्यू
बैनर : ग्रीन गोल्ड पिक्चर्स निर्माता : राजीव चिलाका, समीर जैन निर्देशक : राजीव चिलाका संगीत : सुनील कौशिक रिलीज डेट : 3 मई 2013 छोटा भीम इस समय बच्चों का पसंदीदा किरदार है और टीवी पर उसकी लघु फिल्में बच्चे बड़े चाव से देखते हैं। छोटा भीम अब बड़े परदे पर नजर आने वाला है। 100 मिनट की फिल्म ‘छोटा भीम एंड द थ्रॉन ऑफ बाली’ तीन मई को रिलीज होने जा रही है। बाली साम्राज्य के राजा इन्द्रवर्मा के पुत्र के राज्याभिषेक का आमंत्रण मिलते ही भीम और उसके साथी बाली जाने के लिए निकले पड़ते हैं।