• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Synopsis of Movie The Ghazi Attack
Written By

द गाजी अटैक की कहानी

द गाजी अटैक की कहानी | Synopsis of Movie The Ghazi Attack
बैनर : पीवीपी सिनेमा, मैटिनी एंटरटेनमेंट, एए फिलम्स, धर्मा प्रोडक्शन्स
निर्देशक : संकल्प 
कलाकार : राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू, केके मेनन, अतुल कुलकर्णी 
रिलीज डेट : 17 फरवरी 2017 


 
द गाजी अटैक 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। कहानी है भारतीय पनडुब्बी एस-21 के कार्यकारी नौसेना अधिकारी और उसकी टीम के बारे में जो 18 दिनों तक पानी के नीचे रहते हैं। फिल्म उन रहस्यमयी परिस्थितियों की पड़ताल करती है जिनकी वजह से पीएनएस गाजी 1971 में विशाखापत्तनम के तट पर डूब गया था। यह एक पानी के नीचे रहने के साहस और भारतीय पनडुब्बी एस-21 में सवार लोगों की देशभक्ति की कहानी है जिन्होंने उस पाकिस्तानी पनडुब्बी पीएनएस गाजी को नष्ट किया था जो भारतीय जल सीमा में आईएनएस विक्रांत को नष्ट करने के लिए आई थी।   
ये भी पढ़ें
आ गया हीरो गोविंदा छाप फिल्म है