मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Synopsis of Hindi Movie Tumhari Sulu
Written By

तुम्हारी सुलु की कहानी

तुम्हारी सुलु
बैनर : एलिप्सिस एंटरटेनमेंट, टी-सीरिज़ सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री लि.
निर्माता : भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर, शांति शिवराम मणिनी 
निर्देशक : सुरेश त्रिवेणी
संगीत : गुरु रंधावा, रजत नागपाल, तनिष्का बागची, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
कलाकार : विद्या बालन, मानव कौल, नेहा धूपिया, विजय मौर्या, आरजे मलिष्का, अभिषेक शर्मा 
रिलीज डेट : 17 नवम्बर 2017 


 
हंसमुख स्वभाव की सुलोचना (विद्या बालन), जिसे प्यार से सभी सुलु कहते हैं अपने पति अशोक (मानव कौल) और 11 वर्षीय बेटे प्रणव (अभिषेक शर्मा) के साथ रहती है। अशोक सेल्स मैनेजर है। सुलु गृहिणी है और दिन भर रेडियो सुनती रहती है। रेडियो पर होने वाली हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लेती है। 
 


एक दिन सुलु प्रेशर कुकर जीतने में कामयाब रहती है। वह रेडियो स्टेशन अपना इनाम लेने जाती है। उसे पता नहीं रहता है कि यह यात्रा उसकी जिंदगी बदल कर रख देगी। 

इनाम लेने आई सुलु को आरजे का जॉब मिल जाता है। उसे नाइट शो एंकरिंग करने को मिलता है। इस दौरान उसे रेडियो के जरिये अनजान और अकेले लोगों से बात करने का अवसर मिलता है। 

तुम्हारी सुलु एक गृहिणी की ताकत और संवेदनशीलता को दर्शाती है। इस जॉब के जरिये वह अपनी साधारण जिंदगी को असाधारण बना देती है। 
ये भी पढ़ें
शायद सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा होना ही था : कपिल