गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. नुसरत भरुचा
Last Updated : गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (12:52 IST)

छोरी 2: तिलिस्मी ताकतों से जूझती माँ की डरावनी दास्तान 11 अप्रैल को आएगी सामने

chhorii 2 movie
प्राइम वीडियो की फिल्म छोरी 2 2021 में आई छोरी की कहानी को और भी भयावह और गहरे स्तर पर लेकर जाती है। इस बार कहानी एक माँ के तिलिस्मी ताकतों के खिलाफ़ संघर्ष और डर की नई परतों को उजागर करती है। टी-सीरीज़, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। 
 
नुसरत भरुचा एक बार फिर साक्षी के किरदार में वापसी कर रही हैं, जबकि सोहा अली खान एक रहस्यमयी और अहम भूमिका में नज़र आएंगी। गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। छोरी 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 11 अप्रैल को भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।
 
भयावहता की नई गहराई में उतरती ‘छोरी 2’
इस बार कहानी साक्षी को एक और भी डरावनी दुनिया में धकेलती है, जहाँ ज़मीन के नीचे बनी अज्ञात गुफाएँ, भूतिया रीति-रिवाज़ और लोककथाओं से जुड़े डरावने रहस्य उसे और उसकी बेटी इशानी को मौत के करीब ले आते हैं। रहस्यमयी 'दासी माँ' के किरदार में सोहा अली खान की एंट्री साज़िश और डर को और बढ़ा देती है।
 
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर से साफ है कि छोरी 2 सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक माँ के अपने बच्चे को बचाने की भावनात्मक लड़ाई की कहानी भी है। यह सीक्वल पहले भाग की तुलना में ज्यादा भयानक और गहरे डर को दर्शाने वाला होगा, जहाँ अंधेरा हर कोने से साक्षी को घेरने के लिए तैयार बैठा है।
 
नुसरत भरुचा और सोहा अली खान ने शेयर किया अपना अनुभव
साक्षी के किरदार में दोबारा वापसी को लेकर नुसरत भरुचा ने कहा, "इस फिल्म में काम करना मेरे करियर के सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक रहा। सात साल बाद, साक्षी का सबसे गहरा डर हकीकत में बदल जाता है, जिससे कहानी नए भावनात्मक स्तर पर पहुंचती है। इस बार डर और भी असली लगता है, क्योंकि यह एक माँ के सबसे बुरे सपने को दर्शाता है। विशाल फुरिया ने कहानी में डर और इमोशन को खूबसूरती से पिरोया है, जिससे यह सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं बल्कि एक माँ के अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए संघर्ष की कहानी बन गई है।"
 
पहली बार छोरी 2 का हिस्सा बनीं सोहा अली खान ने कहा, "इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए एक नई और रोमांचक चुनौती थी। जो चीज़ मुझे इस फिल्म की तरफ खींच लाई, वो यह थी कि कैसे यह डर और लोककथाओं को एक साथ जोड़ती है। मेरा किरदार रहस्यमयी और डरावना है, जिसे पर्दे पर निभाना मेरे लिए बेहद दिलचस्प रहा।"
 
डायरेक्टर विशाल फुरिया ने बताया क्या है ‘छोरी 2’ की खासियत
फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया के मुताबिक, छोरी 2 सिर्फ एक सीक्वल नहीं है, बल्कि पहली फिल्म को और बड़ा, और ज़्यादा डरावना बनाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा, "इस बार लोककथाएँ और भी गहरी होंगी, डराने वाली शक्तियाँ और ज़्यादा व्यक्तिगत और खतरनाक होंगी। हमने कहानी में नए किरदारों और रहस्यों को जोड़ा है, लेकिन मूल कहानी की सच्चाई को बरकरार रखा है। यह एक माँ की उस ताकत के खिलाफ़ जंग है जो हर तरफ मौजूद है, और असली डर भी इसी में छिपा है।"
 
हॉरर और पैरानॉर्मल स्टोरीज़ में नई ऊँचाइयों को छूने की तैयारी
एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के सीईओ विक्रम मल्होत्रा का कहना है कि छोरी 2 के ज़रिए वे हॉरर जॉनर को नई ऊँचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। "छोरी 2 सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कहानी है जो गहरे डर को दर्शाती है और दर्शकों को एक यादगार अनुभव देने का वादा करती है। हम इस फिल्म को प्राइम वीडियो के ज़रिए पूरी दुनिया तक पहुँचाने को लेकर उत्साहित हैं।"
 
क्या इस बार साक्षी अपने डर पर जीत हासिल कर पाएगी?
ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं और अब सबकी निगाहें 11 अप्रैल पर टिकी हैं, जब छोरी 2 प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। क्या इस बार साक्षी उन तिलिस्मी ताकतों से अपनी बेटी को बचा पाएगी, या अंधेरे की यह दुनिया उसे अपने भीतर समेट लेगी? जवाब जानने के लिए देखिए छोरी 2।