नुसरत भरुचा की छोरी 2 का खौफनाक टीजर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी फिल्म
साल 2021 में रिलीज हुई नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब 5 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। मेकर्स ने 'छोरी 2' का टीजर शेयर करके हुए इस फिल्म की रिीज डेट की भी घोषणा कर दी है।
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी 'छोरी 2' का निर्माण टी-सीरीज़, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने किया है। इस फिल्म में नुसरत भरुचा ने एक बार फिर से साक्षी का किरदार निभाया है, जबकि इस फ्रैंचाइज़ी में सोहा अली ख़ान भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
साथ ही, इस फिल्म में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। 'छोरी 2' का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर होगा।
फिल्म के टीजर में नुसरत भरुचा की खौफनाक झलक देखकर फैंस रोमांचित हैं। 'छोरी' ने भारतीय हॉरर सिनेमा को एक नया आयाम दिया, जिसमें लोककथाओं, सामाजिक मुद्दों और अलौकिक घटनाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिला। नुसरत भरूचा ने साक्षी के किरदार में एक बेबस लेकिन जुझारू महिला की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली।
'छोरी 2' के टीजर में दिखाए गए रहस्यमयी दृश्यों, डरावने माहौल और नुसरत की भावनात्मक अदाकारी ने यह साफ कर दिया है कि इस बार हॉरर पहले से कहीं ज़्यादा गहरा और खतरनाक होने वाला है। फैंस टीज़र देखने के बाद से ही फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।