मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Kangana Ranaut, Blue film, Adult Film
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2017 (13:45 IST)

ब्लू फिल्म का हिस्सा बनते-बनते बची कंगना रनौट

ब्लू फिल्म का हिस्सा बनते-बनते बची कंगना रनौट - Kangana Ranaut, Blue film, Adult Film
बात उन दिनों की है जब कंगना रनौट बॉलीवुड में कोशिश कर रही थीं। उन दिनों मिलने वाले हर ऑफर पर कंगना बिना सोचे-समझे हां कह देती थीं। ऐसी ही एक फिल्म का प्रस्ताव कंगन को मिला और उन्होंने हां कह दिया। बाद में कंगना को महसूस हुआ कि यह फिल्म उनके लिए सही नहीं है, लेकिन फिल्म छोड़ने की हिम्मत वे नहीं जुटा पाईं। 
इस एडल्ट फिल्म के लिए उन्होंने फोटो शूट भी किया। इसी दौरान उनसे कहा गया कि वे अपनी ड्रेस के अंदर कुछ नहीं पहनेंगी। कंगना को जिस तरीके से समझाया गया उन्हें लगा कि यह एक ब्लू फिल्म जैसी है। उन्होंने फौरन फिल्म छोड़ दी। फिल्म का निर्माता बेहद नाराज हुआ, लेकिन कंगना ने परवाह नहीं की। बाद में उन्हें 'गैंगस्टर' मिल गई और फिर उन्होंने पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा।
 
ये भी पढ़ें
'नागिन' मौनी रॉय ने गोआ में किया नए साल का स्वागत (फोटो)