1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mouni Roy, Naagin, Goa
Written By

'नागिन' मौनी रॉय ने गोआ में किया नए साल का स्वागत (फोटो)

मौनी रॉय
टीवी धारावाहिक 'नागिन' के जरिये अपार लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय ने नए साल का स्वागत गोआ में किया। वे अपने दोस्तों और खास दोस्त मोहित रैना के साथ गोआ पहुंची। इस दौरान वे तरोताजा नजर आईं और काम का कोई तनाव उनके चेहरे पर नहीं था। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की है। 
ये भी पढ़ें
मुझे पुराने जमाने का रोमांस पसंद: श्रुति हासन