मुझे पुराने जमाने का रोमांस पसंद: श्रुति हासन
श्रुति हासन का कहना है कि उन्हें पुराने जमाने का रोमांस आकर्षित करता है। यह कुछ ऐसा है जिससे इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली आज की पीढ़ी वंचित है। अभिनेत्री ने अपने पिता, कमल हासन, से हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने उन्हें बताया था कि प्यार सेल फोन के स्क्रीन से बाहर पनपता है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने पिता से बात कर रही थी और उन्होंने मुझसे कहा कि आधी प्रेम कहानियां तो इसलिए हो पाई क्योंकि हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते थे और वाकई में मिलते तथा बात करते थे।’’ यह रोमांस की सादगी ही थी जिसने इस 28 वर्षीय अभिनेत्री को आने वाली फिल्म ‘‘बहन होगी तेरी’’ का हिस्सा बनने के लिए आकर्षित किया।
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे पुराने दिनों को याद करना अच्छा लगता है। रोमांस के बारे में मेरे ख्याल पुराने स्कूल वाले हैं। मुझे ‘बहन होगी तेरी’ में मौजूद बातें अच्छी लगीं। इस फिल्म की ताजगी और सादगी बेहतर है। मुझे रोमांटिक कॉमेडी पसंद है।’’(भाषा)