• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Aamir Khan, Secret Pillow, Secret Superstar
Written By

आमिर खान के तकिये का रहस्य

आमिर खान
अगर आप बॉलीवुड सितारों को एयरपोर्ट पर नोटिस करने का शौक रखते हैं, तो आपको यह ज़रुर पता होगा इनमें आमिर खान अलग ही नज़र आते हैं। दरअसल आमिर खान जब भी कही लंबी दूरी की यात्रा करते हैं उनके हाथों में एक ब्लु पिलो (नीला तकिया) ज़रुर होता है। आमिर ने इस पिलो का रहस्य बताया। आमिर ने बताया कि मैं इस तकिये से प्यार करता हूं और हर रात उसी पर सोता हूं। 
 
आमिर बताते हैं कि मैं जहाँ भी जाता हूं वहां अच्छे पिलो मिलते हैं। होटल में, एयरक्राफ्ट्स में उनके पास अच्छे कॉम्फी तकिये रहते हैं, लेकिन मुझे मेरा ही तकिया पसंद है। इसलिए मैं यही तकिया अपने साथ हर जगह ले जाता हूं। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ का बचपन