हॉलीवुड हीरो से कम नहीं हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को एक्शन फिल्म, एक्शन रोल और अपने स्टंट सीन खुद करना कितना पसंद है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। भले ही वे इन दिनों कॉमेडी फिल्में ज्यादा कर रहे हों, लेकिन समय-समय पर एक्शन के प्रति अपने लगाव को बताते रहते हैं। एक्शन के प्रति अक्षय के जुनून को देख हॉलीवुड एक्शन डॉयरेक्टर जेम्स बोमालिक (द फास्ट एंड फ्यूरियस और टोक्यो ड्रिफ्ट फेम) बहुत प्रभावित हुए। अक्षय के साथ जेम्स फिल्म ‘ब्लू’ कर रहे हैं। जेम्स ने देखा कि एक्शन सीन करते समय अक्षय हमेशा ऊर्जावान और उत्सुक रहते हैं। जेम्स का तो मानना है कि हॉलीवुड के एक्शन हीरो के मुकाबले अक्षय किसी भी मामले में कम नहीं हैं और वे उनका अच्छी तरह मुकाबला कर सकते हैं। जेम्स के मुताबिक एक्शन सीन के दौरान अक्षय पूरी तरह रूचि लेते हैं। खुद की सुरक्षा के बजाय उन्हें साथ में काम कर रहे यूनिट मेम्बर्स की सुरक्षा की चिंता रहती है। अक्षय पूरे आत्मविश्वास के साथ खुद स्टंट करना पसंद करते हैं और जेम्स का कहना है कि ऐसा बहुत कम हीरो कर पाते हैं।