शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. सलमान खान : राधे को लोग फिर पसंद करेंगे
Written By समय ताम्रकर

सलमान खान : राधे को लोग फिर पसंद करेंगे

वांटेड
IFM
’तेरे नाम’ में सलमान ने राधे नामक किरदार को निभाया था। सलमान को अपनी अनोखी हेयर स्टाइल के कारण खूब पसंद किया गया। उनके प्रशंसकों ने सलमान की हेयर स्टाइल को अपनाया और सड़कों पर ढेर सारे सलमान नजर आने लगे। फिल्म भी हिट साबित हुई।

एक बार फिर सलमान राधे बने हैं। आने वाली‍ फिल्म ‘वांटेड’ में उनके किरदार का नाम राधे ही है। सलमान का कहना है कि लोगों को राधे एक बार फिर पसंद आएगा। हालाँकि दोनों राधे में जमीन-आसमान का अंतर है। ‘तेरे नाम’ का राधे कॉलेज जाने वाला लड़का था, जबकि ‘वांटेड’ का राधे किलर है।

‘वांटेड’ 18 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है और एक्शन हीरो के रूप में सलमान की एक बार फिर वापसी हो रही है। सलमान ने इस फिल्म में जो एक्शन दृश्य किए हैं, शायद ही पहले किसी फिल्म में किए हो। बॉलीवुड में माना जा रहा है कि यह फिल्म इस वर्ष की सर्वाधिक सफल फिल्मों में से एक होगी।