गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सलमान खान इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

सलमान खान
WD
सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होकर उन्हें खुशी प्रदान कर रही है, लेकिन उनका स्वास्थ्य उन्हें परेशान कर रहा है। ट्राइजेमिनल न्यूरोल्जिया से पीड़ित सलमान को फिर दर्द होने लगा है। यह दर्द इतना असहनीय हो गया है कि उन्हें फिर से अमेरिका इलाज के लिए जाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि सलमान इसी दर्द के कारण वर्ष 2011 में अमेरिका में इलाज करवा चुके हैं। डॉक्टर्स ने तभी बता दिया था कि उन्हें इलाज के लिए एक बार फिर आना पड़ेगा। इस बीमारी के कारण उन्हें चेहरे की नसों में असहनीय दर्द होता है। उन्हें बोलने में भी परेशानी होती है।

सलमान के भाई सोहेल खान ने कहा है कि सलमान इलाज के लिए जाने वाले हैं, लेकिन कब जाएंगे यह तय नहीं हुआ है।