संजय दत्त को सामने देख प्रियंका चोपड़ा भूली संवाद
जंजीर के सेट पर प्रियंका चोपड़ा उस समय हंसी का पात्र बन गईं जब एक शॉट के लिए उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे सत्रह बार रीटेक्स दिए। यह शॉट संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया जा रहा था। संजू बाबा को अपने सामने देख प्रियंका नर्वस हो गईं और हर बार अपनी लाइनें भूल गई। पूरी यूनिट यह नजारा देख हंसने लगी और बाद में संजय भी इस हंसी में शामिल हो गए। सूत्रों के मुताबिक संजय दत्त की प्रियंका बहुत बड़ी फैन हैं। ‘जंजीर’ में संजय दत्त शेरखान की भूमिका निभा रहे हैं। एक शॉट में प्रियंका और संजय आमने-सामने हैं। इसकी शूटिंग के दौरान यह वाकया हुआ। वैसे प्रियंका बेहद अनुभवी अभिनेत्री हैं, लेकिन संजय के व्यक्तित्व के आगे वे इस कदर नर्वस हो गईं कि अपनी लाइनें भूलने लगीं।