शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

शेरखान के लिए संजय से बेहतर विकल्प नहीं : प्राण

संजय दत्त का रोल बढ़ाया

संजय दत्त

अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘जंजीर’ में संजय दत्त के लुक की चर्चा से उत्साहित होकर अब न केवल उनके रोल की लंबाई बढ़ा दी गई है बल्कि उसे और सशक्त बना दिया गया है। दत्त के रोल पर टीम ने फिर से काम किया और जिस तरीके से संजू बाबा अपना काम कर रहे हैं उससे पूरी टीम बेहद खुश है।

PR


संजय की लोकप्रियता बढ़ी
संजय दत्त इसमें शेरखान का रोल निभा रहे हैं जो मूल फिल्म में प्राण ने निभाया था। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संजय दत्त की लोकप्रियता ‘अग्निपथ’ में निभाए गए किरदार कांचा चीना के बाद काफी बढ़ गई है। इस कारण शेर खान के रोल की लंबाई भी बढ़ाई गए। संजय के लिए न केवल नया गाना जोड़ा बल्कि एक्शन सीक्वेंस भी जोड़े गए।

जंजीर से मिला सुपरस्टार
जंजीर की शूटिंग के दौरान अमिताभ की एक्टिंग देख प्राण ने प्रकाश मेहरा को बता दिया था कि बॉलीवुड को सुपरस्टार मिल गया है।
प्राण से मुलाकात
जंजीर बना रही टीम पिछले दिनों अस्पताल में जाकर प्राण से भी मिली। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और उन्हें जंजीर के बारे में भी बताया गया। प्राण ने उन्हें बताया कि शेरखान का किरदार संजय दत्त के सिवाय कोई दूसरा अभिनेता नहीं निभा सकता था। निश्चित रूप से इस जानकारी के बाद संजय और चार्ज हो गए होंगे।

वर्ष के मध्य में होगी रिलीज
फिल्म के बारे में अपूर्व कहते हैं ‘संजय का रोल बढ़ा दिया गया है और उन्होंने डेट्स भी हमें दे दी है। फरवरी में शूटिंग की जाएगी। हम फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। संजू बाबा के साथ मैं शूट आउट एट लोखंडवाला (2007) के बाद फिर काम कर रहा हूं और ये मेरे लिए खुशी की बात है।‘

रिलायंस एंटरटेनमेंट, अमित मेहरा और फ्लाइंग टरटल फिल्म्स द्वारा मिलकर ‘जंजीर’ का निर्माण किया जा रहा है और इस वर्ष के मध्य में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।