शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

शाहरुख खान ने चुकाए अनुभव सिन्हा के बिल

शाहरुख खान
WD


पिछले दिनों शाहरुख खान ने ‘रा.वन’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा के होटल के बिल चुकाए। ऐसा नहीं था कि अनुभव के पास पैसे खत्म हो गए थे, बल्कि किंग खान ने बिना बताए चुपचाप अनुभव के होटल के बिल का भुगतान कर दिया और यह बात अनुभव को होटल छोड़ते समय पता चली।

शाहरुख लंदन में शूटिंग कर रहे हैं। जब उन्हें पता चला कि अनुभव भी लंदन की ही एक होटल में रूके हुए हैं तो वे रा.वन के निर्देशक से मिलने पहुंच गए। दो घंटे तक उन्होंने बातचीत की, शायद रा.वन का सीक्वल बनाया जाए या नहीं इस पर चर्चा की होगी।

होटल से बाहर निकलते समय शाहरुख ने अनुभव के तमाम बिल के बारे में पूछताछ की और भुगतान कर दिया। अगले‍ दिन जब अनुभव ने होटल छोड़ने के पहले बिल के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि उन्हें एक भी पैसा नहीं देना है क्योंकि उनकी पूरी राशि का भुगतान हो चुका है।

अनुभव के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें लगा कि कुछ गलती हो गई है। बाद में उन्हें बताया गया कि यह काम शाहरुख खान का है। तुरंत शाहरुख को फोन लगाकर उन्होंने धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने लगभग दो लाख रुपये चुकाए। यह किंग खान का अनुभव को सरप्राइज गिफ्ट था।