• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

शाहरुख-कैटरीना : यश चोपड़ा की फिल्म के सेट पर

शाहरुख खान
PR


हीरो शाहरुख खान, हीरोइन कैटरीना कैफ, निर्देशक यश चोपड़ा, संगीतकार एआर रहमान, गीतकार गुलजार, ऐसा लगता है मानो ड्रीम फिल्म हो। ये सब साथ काम कर रहे हैं यश चोपड़ा की अनाम फिल्म के लिए। इसकी शूटिंग लंदन में चल रही हैं।

शाहरुख और कैटरीना पहली बार साथ फिल्म कर रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री क्या कमाल करती है ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। गिटार के साथ शाहरुख को देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक रोमांटिक फिल्म होगी। ऐसे भी यश चोपड़ा को रोमांस दिखाना पसंद है।

कहा जा रहा है कि यह यश चोपड़ा की ‘दाग’ का ही रीमेक है, हालांकि यशराज खेमे की ओर से इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा रहा है। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है और दिवाली 2012 पर इसके रिलीज होने की उम्मीद है।