वीना मलिक को शादी के लिए आए 70 हजार रिश्ते
वीना का विवाह - स्वयंवर सीजन 4 के जरिये वीना मलिक से शादी के लिए 71,420 रिश्ते आए हैं। वीना से ब्याह रचाने के लिए दुनिया भर के दूल्हों ने प्रस्ताव भेजा है। अमेरिका, ब्रिटेन, पोलैंड, सऊदी अरब, बहरीन, न्यूजीलैंड, नेपाल और पाकिस्तान सहित भारत से ये रिश्ते आए हैं।
दुनिया भर से मिले ढेरों प्रस्तावों को लेकर उत्साहित वीना मलिक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘मुझे लोगों का जो प्यार मिल रहा है, मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं और यह जानकर बेहद रोमांचित हूं कि मुझसे नाता जोड़ने के लिए भारत से सबसे अधिक रिश्ते आए हैं। मैं प्यार, सहयोग और मेरे प्रति भरोसा जताने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं और उम्मीद करती हूं कि जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण सफर में भी मेरे प्रशंसक मेरा हाथ थामे रखेंगे।‘ वीना मलिक खुद के लिए आए हजारों रिश्तों में से अब अपने स्वयंवर के लिए 16 संभावित दूल्हों का चयन करेंगी। यह रियलिटी शो इमैजिन टीवी पर जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। टर्नर इंटरनेशनल इंडिया प्रा.लि. के चीफ कन्टेंट ऑफिसर विवेक बहल ने बताया ‘दर्शकों की पसंद को देखते हुए स्वयंवर के इस सीजन में हम वीना मलिक को लेकर आए हैं। शायद यह वीना की लोकप्रियता है कि पूर्व के सीजन्स के मुकाबले इस बार सबसे अधिक रिश्ते आए हैं। हम कामना करते हैं कि इस स्वयंवर के जरिये वीना को मनचाहा वर मिल जाएं।‘