शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

विद्या बालन दिखाएंगी लावणी डांसर्स को अपना गाना

विद्या बालन
विद्या बालन अब परफेक्शनिस्ट हो गई हैं। फेरारी की सवारी में उनका सिर्फ एक आइटम नंबर है, लेकिन विद्या इसे पूरे परफेक्शन के साथ करना चाहती हैं। ‘माला जाओ द्या ना घरी’ एक लावणी सांग है। इसकी शूटिंग हो चुकी है और अब विद्या इसे लावणी के डांसर को दिखाना चाहती हैं ताकि उनसे फीडबैक ले सकें कि उनका डांस कितना परफेक्ट है।

PR
इस गाने के लिए विद्या ने खूब मेहनत की और फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि परिणाम बेहतरीन आया है। विद्या ने तीन सप्ताह तक रिहर्सल की। उनके रिहर्सल के लिए कोल्हापुर से एक ग्रुप को बुलाया गया था। विद्या ने साड़ी से लेकर तो एसेसरीज़ तक के डिटेल का ध्यान रखा और फिल्म के निर्देशक राजेश मापुस्कर इन दिनों जमकर विद्या की तारीफ कर रहे हैं।

राजेश बताते हैं ‘विद्या के काम से मैं बहुत खुश हूं और हम कोल्हापुर के लावणी डांसर्स के लिए इस आइटम नंबर की फर्स्ट टेस्ट स्क्रीनिंग करने वाले हैं।‘