लंदन की सड़क पर अक्षय कुमार की भागमभाग
अक्षय कुमार का जवाब नहीं। लंदन की सड़क पर जाम के बावजूद वे क्या दौड़े, उनके पीछे प्रशंसकों का हुजूम दौड़ पड़ा।बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में साजिद खान की एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वे शूटिंग के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैफिक जाम था। इसी बीच अफलातून अक्षय को उनके ट्रेनर ने जाम से बचने के लिए दौड़ लगाने की सलाह दी। और तो और उनका ड्राइवर भी उनसे शर्त लगा बैठा।स्टंट किंग के लिए इतना काफी था और वे कार से उतर दौड़ पड़े। अपने स्टार को दौड़ता देख उनके प्रशंसक भी उनके पीछे दौड़ने लगे।अक्षय ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘मुझे दौड़ता देख मेरे साथी कलाकार और यूनिट वालों ने जोर से कहा, यह क्या, पब्लिक इसे घेर लेगी । लंदन में मेरे चाहने वाले मुझे दौड़ता देख मेरे पीछे दौड़ पड़े। वे चिल्ला रहे थे, क्या यह असली अक्षय कुमार है। और फिर लगा मानो आधी भारतीय फौज मेरे पीछे थी। सभी मुझे खाने की दावत दे रहे थे। यह सब सुखद था। मैं उन सब से प्यार करता हूँ, उन सबका दिल बहुत बड़ा है।’’
(भाषा)