राउडी राठौर की होली हेल्पलाइन
राउडी राठौर की मार्केटिंग टीम ने फिल्म की पब्लिसिटी के लिए नया तरीका सोच निकाला है। मुंबई में उन्होंने ‘होली हेल्पलाइन’ लांच की है जो 8 मार्च को पूरा दिन एक्टिव रहेगी। किसी भी महिला के साथ छेड़खानी होती है या उसे परेशान किया जाता है तो वह हेल्पलाइन से मदद पा सकेगी। फिल्म की थीम को ध्यान में रखकर ‘राउडी पोस्टर’ का पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिस पर लिखा है ‘खेलोगे प्यार से तो बचोगे मार से’। फिल्म के इस अनोखे प्रचार के बारे में यूटीवी मोशन पिक्चर्स की शिखा कपूर कहती हैं ‘इस हेल्पलाइन को लांच इसलिए किया गया है ताकि महिलाएं होली के दिन घरों में ही कैद ना रहें। छेड़खानी के भय से वे बाहर निकलने में हिचकिचाती हैं। हेल्पलाइन होने के कारण वे भी पुरुषों की तरह होली घर के बाहर खेल सकती हैं।‘ एक्शन से भरपूर ‘राउडी राठौर’ जून में रिलीज होगी। अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म में लीड रोल किए हैं और प्रभुदेवा ने निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई है।