मल्लिका शेरावत की एक और उपलब्धि
मल्लिका शेरावत की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि उस समय जुड़ गई जब उन्हें लॉस एंजिल्स की ऑनरेरी सिटीज़नशिप मिल गई। 15 अगस्त को लॉस एंजिल्स के सिटी हॉल में उनके दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों के समक्ष यह सम्मान दिया गया। वे बॉलीवुड की पहली ऐसी स्टार हैं, जिन्हें ऑनरेरी सिटीज़नशिप मिली है। मल्लिका ने इस अवसर पर कहा ‘यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि बॉलीवुड का है। शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। जय हो, लॉस एंजिल्स।‘ लगता है मल्लिका का जादू अमेरिकियों पर भी चल गया है।