भिखारियों के बीच मिले जगदीश माली
मुंबई में भिखारियों को कंबल बांट रही अभिनेत्री मिंक बरार को एक जाना-पहचाना चेहरा नजर आया। गौर से देखा तो वे पहचान गईं कि ये और कोई नहीं बल्कि 80 और 90 के दशक के प्रसिद्ध फोटोग्राफर जगदीश माली हैं। जगदीश मैली टी-शर्ट पहने हुए थे और उनकी हालत देख लग रहा था कि उन्होंने कई दिनों से कुछ खाया नहीं। मिंक ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। मिंक ने सलमान खान की मदद लेकर जगदीश को उनके घर पहुंचाया। जगदीश की हालत ऐसी क्यों हुई, इसका पता लगाया जा रहा है, लेकिन उनकी इस स्थिति से बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज स्तब्ध रह गई। गौरतलब है कि जगदीश माली ने उस दौर के कई टॉप स्टार्स के ग्लैमरस फोटो उतारे जो फिल्म पत्रिकाओं के कवर पर छपे। जगदीश की बेटी अंतरा माली ने भी फिल्मों में काम किया। फिलहाल अंतरा ने अपने पिता की स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की है।