बेगम बनते ही करीना कपूर ने शुरू किया नॉन-वेज खाना
सैफ अली खान की बेगम बनते ही करीना कपूर की लाइफ स्टाइल में परिवर्तन आने शुरू हो गए हैं। सैफ ने शादी के पहले खूब कोशिश की कि करीना शाकाहार की जिद छोड़ दे, लेकिन कामयाब नहीं हुए। अब शादी के बाद उन्हें कामयाबी मिली। करीना कपूर ने फिर मांसाहार को अपना लिया है।
करीना ने इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन उनकी सास शर्मिला टैगोर ने ये भेद खोल दिया। शर्मिला के मुताबिक करीना को उनके द्वारा बनाई गई मछली बेहद पसंद है और वे बड़े चाव से खाती हैं। कपूर खानदान खाने-पीने के लिए जाना जाता है और इस परिवार की करीना एकमात्र सदस्य हैं जो कभी शाकाहारी थी।
शाहिद ने बनाया था शाकाहारीगौरतलब है कि बेबो का जब शाहिद कपूर के साथ रोमांस चल रहा था तब उन्होंने नॉन वेजेटेरियन फूड खाना बंद कर दिया था। शाहिद वेज फूड के समर्थक हैं। उन्होंने इसके फायदे करीना को समझाए। करीना ने भी सहमत होकर शाहिद की बात मान ली। शाहिद से संबंध टूटने के बाद भी वे अपनी इस बात पर कायम रही, लेकिन शादी के बाद उन्हें फिर नॉन वेज फूड खाना आरंभ कर दिया।