बिपाशा बसु को अजय देवगन ने प्रपोज़ किया
अजय देवगन को स्टंट करना बहुत पसंद है और उन्होंने सेक्सी बिपाशा बसु को प्रपोज़ भी अनोखे स्टंट के जरिये किया। जमीन से आठ फीट ऊँचाई पर हवा में लटकी कार में बैठकर अजय देवगन ने बिपाशा से अपने प्यार का इजहार किया। यह दृश्य पिछले दिनों अजय की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ के लिए फिल्माया गया। इस सीन को फिल्माते समय पूरी सावधानी बरती गई क्योंकि कार के ठीक नीचे बिपाशा खड़ी हुई थीं, इसलिए किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता था। इस छोटे से दृश्य को फिल्माने की दो दिन तक तैयारी की गई और एक दिन इसे शूट करने में लगा।बेचारे अजय को कार में बैठकर संतुलन भी बनाना था और साथ में चेहरे पर रोमांटिक भाव भी लाने थे। कौन कहता है कि शूटिंग करना आसान बात है।