गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

फिल्म के मुकाबले टीवी बड़ा माध्यम : सलमान खान

सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि फिल्मों की तुलना में टीवी ज्यादा बड़ा माध्यम है। टीवी की पहुंच दूर तक है और यही कारण है कि इस माध्यम के कारण लोकप्रियता ज्यादा मिलती है।

PR


किक और मेंटल
सलमान किक और मेंटल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिलहाल इनका प्री-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है।
हाल ही में सलमान का टीवी शो ‘बिग बॉस 6’ पूरा हुआ है। इस सीजन में भी ये शो बेहद लोकप्रिय रहा जिसका कुछ श्रेय सलमान को भी जाता है। सलमान इस बात से सहमत हैं कि टीवी के कारण उनकी लो‍कप्रियता और बढ़ी है।

सलमान बिग बॉस शो के होस्ट बनकर ही खुश हैं। उनका मानना है कि वे टीवी धारावाहिकों में काम नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये शो लंबे समय तक चलते हैं और इनमें बहुत मेहनत करना होती है। यदि कुछ उनके लायक काम होगा तो वे जरूर करना चाहेंगे।

बिग बॉस से फ्री होकर अब सलमान फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।