प्रियंका चोपड़ा : अभिनय के बजाय गायन में दिलचस्पी
प्रियंका चोपड़ा दार्जिलिंग में ‘बर्फी’ की शूटिंग कर रही हैं और वहां पर अपने साथ अपने म्युजिक टीचर को भी ले गई है। शूटिंग खत्म होते ही वे टीचर के साथ गाने का अभ्यास शुरू कर देती हैं और काफी देर तक उनका अभ्यास चलता है। ऐसा वे अपने म्युजिक एलबम के लिए कर रही हैं जो कुछ दिनों बाद रिलीज होने वाला है।
प्रियंका के एक्टिंग की बजाय सिंगिंग की तरफ ज्यादा ध्यान देने से निर्देशक अनुराग बसु नाराज बताए जाते हैं। सूत्रॉ का कहना है कि ‘बर्फी’ में प्रियंका का चैलेंजिंग रोल है। इसके लिए बहुत तैयारी की जरूरत है। बसु चाहते हैं कि शूटिंग खत्म होने के बाद भी प्रियंका अपने किरदार के बारे में सोचे कि वे कैसे और बेहतर कर सकती हैं, लेकिन प्रियंका तो शूटिंग जल्दी खत्म कर संगीत के पाठ पढ़ने के लिए ज्यादा उत्सुक नजर आती हैं।प्रियंका की संगत का असर फिल्म के हीरो रणबीर कपूर पर भी पड़ गया है। वे भी प्रियंका के साथ संगीत में दिलचस्पी लेने लगे हैं। बेचारे बसु लाचार हैं और अपने हीरो-हीरोइन को कुछ नहीं कह पा रहे हैं।