शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

धर्मा प्रोडक्शंस ने की 2013 में आने वाली फिल्में

धर्मा प्रोडक्शंस
धर्मा प्रोडक्शंस ने 2013 में अपने बैनर तले आने वाली फिल्मों की रिलीज की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष धर्मा प्रोडक्शंस की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। वर्ष की शुरुआत फिल्म 'जिप्पी' से होगी जो 5 अप्रैल को रिलीज होगी।

इस फिल्म निर्देशक सोनम नायर हैं, जो निर्देशन के क्षेत्र में इस फिल्म से प्रवेश कर रही हैं। इसके बाद अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ये जवानी है दीवानी' 31 मई को रिलीज होगी। अयान धर्मा प्रोडक्शंस के लिए दूसरी बार फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

6 सितंबर को फिल्म 'अगली' रिलीज होगी, जिसके निर्देक रेनसिल डी'सिल्वा हैं। यह रेनसिल की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दूसरी फिल्म है। दर्शकों को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। धर्मा प्रोडक्शंस भी वर्ष 2013 को दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाने के लिए बेहतरीन फिल्में ला रहा है।