शूटआउट एट वडाला की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम जख्मी हो गए। एक फाइट सीन के फिल्मांकन के दौरान उन्हें चोट लगी। उन्हें जूनियर आर्टिस्ट का मुक्का सीधे नाक पर लगा। जोरदार चोट लगी और खून बहने लगा। जॉन को दर्द से कराहते देख फौरन डॉक्टर बुलाया गया। शूटिंग रूक गई। बची हुई शूटिंग जॉन अब 9 मार्च से करेंगे। फिलहाल तो उनके प्रशंसक कह रहे हैं ‘गेट वेल सून’।