शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

जेनेलिया को पसंद ‘जोरू का गुलाम’

जेनेलिया डिसूजा
IFM
यदि आप घरेलू, संस्कारी और पत्नी का हर हुक्म मानने के लिए तैयार हैं, तो जेनेलिया डिसूजा को आप पसंद आ सकते हैं। जेनेलिया से जब पूछा गया कि अपने पति में आप क्या गुण देखना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा कि उनका पति घरेलू होने के साथ-साथ संस्कारी होना चाहिए। साथ ही वह पत्नी पर हुक्म नहीं चलाए, बल्कि अपनी पत्नी की हर बात माने। जेनेलिया की हर इच्छा पूरी करे। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वह जोरू का गुलाम होना चाहिए। पता नहीं रितेश देशमुख का हाल जेनेलिया के विचार सुनकर क्या होगा।

जेनेलिया की हाल ही में ‘लाइफ पार्टनर’ प्रदर्शित हुई है। इसकी कहानी शादी के इर्दगिर्द घूमती है। लव मैरिज, अरेंज मैरिज या नो मैरिज की बात इसमें कही गई है। इसलिए जेनेलिया इन दिनों शादी को लेकर ज्यादा बातें कर रही हैं। जेनेलिया का कहना है कि वे जब भी शादी करेंगी तो वो ‘लव मैरिज’ ही होगी।