जिमी शेरगिल नहीं कर रहे हैं ‘वाल्मिकी की बंदूक’
पंजाबी फिल्मों के शाहरुख खान कहे जाने वाले अभिनेता जिमी शेरगिल जिनकी पिछली फिल्म “साहब बीवी और गैंगस्टर” को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, परेशानी में पड़ गए हैं। पंजाब का वाल्मिकी समाज उनसे नाराज है क्योंकि वे “वाल्मिकी की बन्दूक” नाम की फिल्म कर रहे हैं। जिमी जो दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं, से जब यह पूछा गया तो उन्होंने कहा, " ऐसा कुछ भी नही है। मैंने तो इस फिल्म का नाम पहली बार सुना है। मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं। जिसने भी इस तरह की खबर फैलाई है उसने अच्छा नहीं किया है।