गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

जयंत भाई की लव स्टोरी का फर्स्ट लुक जारी

जयंत भाई की लव स्टोरी
निर्माता कुमार तोरानी की कॉमेडी फिल्म 'जयंत भाई की लव स्टोरी' का फर्स्ट लुक बिलकुल भाई स्टाइल में जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म के स्टार विवेक और नेहा शर्मा के साथ फिल्म के निर्देशक विनिल मारकन भी मौजूद थे।

PR


अभी तक विवेक ओबेरॉय को दर्शकों ने फिल्मों में खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में देखा है। इस फिल्म में वे ऐसे गैंगस्टर की भूमिका में देखेंगे जो रोमांस भी करता है और कॉमेडी भी। फिल्म में दो ऐसे किरदारों की कहानी है जो दुनिया से बिलकुल अलग हैं।

इस बारे में जयंतभाई यानी विवेक ओबेरॉय ने बताया कि जयंत बिलकुल अलग तरह का किरदार है। फिल्म में दुनिया से अलग दो किरदारों की कहानी है। वे दोनों अलग ग्रहों के हैं, लेकिन दोनों के बीच एक आकर्षण है, एक केमेस्ट्री है।

सह कलाकारों की तारीफ करते हुए फिल्म की अभिनेत्री नेहा शर्मा ने कहा कि बढ़िया टीम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। मैं पहले यह सोचती थी कि विवेक स्वार्थी अभिनेता हैं, लेकिन वे ऐसे बिलकुल नहीं हैं। वे हमेशा फिल्म के सीन के बारे में सोचते थे।

PR

फिल्म के निर्देशक विनिल मारकल का कहना है कि 'जयंतभाई की लव स्टोरी ऐसी कहानी है कि हम उन लोगों के प्यार में पड़ जाते हैं जिन्हें हम जानते नहीं है। यह किसी विदेशी फिल्म की नकल नहीं है बल्कि एक मनोरंजक, दिल को छू लेने वाली भारतीय फिल्म है। 'जयतंभाई की लव स्टोरी' 15 फरवरी को रिलीज होगी।