ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित नेहा धूपिया
अभिनय के साथ-साथ नेहा धूपिया को पर्यावरण की भी चिंता रहती है क्योंकि समय-समय पर की गई उनकी बातों से ये झलकता है। वे कहती हैं ‘ग्लोबल वार्मिंग का मुद्दा बड़ा अहम है और हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।‘ नेहा केवल अपने बारे में ही नहीं सोचतीं। आने वाली पीढि़यों की भी उन्हें चिंता है। वे कहती हैं ‘हम आने वाली पीढ़ी के लिए क्या छोड़ रहे हैं? ये सोच कर मैं सहम जाती हूँ। मैं ये सब फंड इकट्ठा करने के लिए नहीं कह रही हूँ, बल्कि मैं चाहती हूँ कि सभी इसमें अपना योगदान दें।‘ कैसे? इसका समाधान भी नेहा के पास है। ‘जब जरूरत नहीं हो, स्विच ऑफ कीजिए। चीजों को स्टेंडबाय मोड पर नहीं रखें क्योंकि इससे बहुत सारी ऊर्जा बर्बाद हो जाती है।‘ उम्मीद है कि नेहा की इन बातों से लोगों को कुछ सीखने को मिले।