कैटरीना कैफ : 10 मिनट के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर
फिल्म स्टार्स की लोकप्रियता और आकर्षण बड़ा ही जबरदस्त होता है। उन्हें किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के बदले में लाखों से करोड़ों रुपये मिलते हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ को कोच्चि के एक फैशन शो में दस मिनट के लिए हिस्सा लेने के बदले में एक करोड़ रुपये की राशि ऑफर की गई है। कैटरीना को सिर्फ रेम्प पर चलना होगा। कैटरीना ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। किसी भी कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाने के लिए फिल्म स्टार्स सबसे बेहतरीन माध्यम है। उनके कार्यक्रम में भाग लेते ही वो कार्यक्रम चर्चा का विषय बन जाता है और भीड़ जुट जाती है। शाहरुख खान जैसे स्टार्स तो दो से तीन करोड़ रुपये तक वसूलते हैं, जबकि हीरोइनों को इतनी राशि नहीं मिल पाती है। एक करोड़ रुपये की राशि का ऑफर मिलना इस बात का सबूत है कि लोकप्रियता के मामले में कैट अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से बहुत आगे हैं।