शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By भाषा

उम्र बढ़ने के साथ और कड़ी मेहनत जरूरी: सलमान खान

सलमान खान
WD


‘वांटेड’, ‘दबंग’ तथा ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले सलमान खान का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ ही आपको और मेहनत करने की जरूरत होती है।

सलमान ने कहा, ‘‘फिल्म जगत में एक अजब बात है, जब आप युवा या किशोर होते हैं, लोग आपकी सभी गलतियों को यह कहते हुए माफ कर देते हैं अभी आप युवा हैं। बहरहाल इस फिल्म जगत में उम्र बढ़ने के साथ ही आपको और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’’ बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि अगली पीढ़ी के साथ बराबरी करने के लिए वह तीन गुना ज्यादा व्यायाम करते हैं।

सलमान ने कहा, ‘‘जब आप युवा होते हैं आप ज्यादा चुस्त-दुरुस्त होते हैं। आप तेज भाग सकते हैं और तेज मार सकते हैं तथा बाद में यही चीजें परेशानी पैदा करती हैं। इस फिल्म जगत में युवा पीढ़ी के लिए मैंने एक ट्रेंड बनाया, लेकिन अब मैं उनसे कहना चाहूंगा कि ठीक से खाएं और मजे करें।’’(भाषा)