ईशा गुप्ता निभाएंगी एंजेलिना जोली वाला किरदार
जन्नत 2, राज 3 और चक्रव्यूह जैसी फिल्मों के जरिये ईशा गुप्ता ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। बड़े बैनर्स भले ही उनके पास नहीं है, लेकिन ये दूरी लगातार घटती जा रही है। अपने आपको साबित करने का ईशा को एक अच्छा अवसर मिला है। ‘लारा क्रॉफ्ट : टॉम्ब राइडर’ का हिंदी रिमेक बनाया जा रहा है। इस फिल्म में एंजेलिना जोली ने अभिनय किया था। यही भूमिका ईशा गुप्ता निभाएंगी। ईशा गुप्ता को बॉलीवुड में लांच करने वाले महेश भट्ट तो कहते भी आए हैं कि उन्हें ईशा बिलकुल एंजेलिना जोली की तरह दिखाई देती है। फिलहाल इस बारे में ईशा ने चुप्पी साध रखी है।