इरफान खान घोड़े से गिरकर घायल
इरफान खान ‘साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरकर घायल हो गए। उनके कंधे पर चोट आई है और कुछ दिनों के लिए उन्हें आराम करना होगा।
नई दिल्ली में शूटिंग की जा रही थी। सीन के मुताबिक पोलो मैच फिल्माया जाना था। माही गिल, जिमी शेरगिल, सोहा अली खान भी उपस्थित थे। दर्शकों की भीड़ और कई खिलाड़ी भी थे। इरफान ने शॉट के पहले घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली थी। शूटिंग के वक्त घोड़ा बेकाबू हो गया और इरफान गिर गए। तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर इरफान को अस्पताल ले जाया गया। फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धुलिया का कहना है कि इरफान की हालत बेहतर है और वे जल्दी ही शूटिंग आरंभ करेंगे।