इमरान और रणबीर साथ नजर आ सकते हैं
देल्ही बैली के निर्देशक अभिनय देव अपनी अगली फिल्म में रणबीर कपूर और इमरान खान को एक साथ लेने की सोच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वे स्क्रिप्ट दोनों को ध्यान में रखकर लिख रहे हैं और उनका मानना है कि दोनों युवा सितारे उनकी फिल्म करने के लिए राजी हो जाएंगे। इमरान से तो उनके बेहतरीन संबंध है और उनको अभिनय बेहतरीन निर्देशक मानते हैं। जहां तक रणबीर का सवाल है तो अभिनय का मानना है कि उनकी स्क्रिप्ट में इतना दम है कि रणबीर ना नहीं बोल पाएंगे। इमरान और रणबीर को लेकर फिल्म बनाने की कई निर्देशक सोच चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी कामयाब नहीं हुआ है। इमरान और रणबीर कई बार कह चुके हैं कि वे साथ में फिल्म करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अब तक ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली है।