गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

इंकार से अर्जुन रामपाल को उम्मीद

अर्जुन रामपाल
PR


लंबे समय बाद अर्जुन रामपाल की बतौर सोलो हीरो फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस शुक्रवार दर्शक अर्जुन-चित्रांगदा की ‘इंकार’ देख सकेंगे, जिसके ट्रेलर काफी सराहे जा रहे हैं। सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑफिस में काम करने वाले स्त्री-पुरुष के संबंधों की पड़ताल की गई है।

बॉलीवुड में दस वर्ष पूरे कर चुके अर्जुन रामपाल का कहना है कि भले ही यह माना जाता है कि वे अकेले अपने कंधों पर फिल्म का भार नहीं ढो सकते हैं, लेकिन ‘इंकार’ से उन्हें बेहद उम्मीद है। ये एक अनोखा विषय है और फिल्म में इसका निर्वाह बेहतरीन तरीके से हुआ है। अर्जुन को विश्वास है कि दर्शक उनकी ये फिल्म पसंद करेंगे।

अर्जुन इस समय हर तरह के रोल कर रहे हैं। विलेन और चरित्र भूमिकाओं से भी उन्हें परहेज नहीं है। उनकी बस एक ही शर्त होती है कि रोल अच्छा होना चाहिए। बरसों तक नॉन एक्टर कहे जाने वाले अर्जुन ने ओम शांति ओम, चक्रव्यूह, राजनीति जैसी फिल्मों से साबित किया है कि वे भी अभिनय करना जानते हैं।