अभय देओल का ध्यान ‘आयशा’ पर
अभय देओल किसी आयशा नाम की लड़की पर नहीं बल्कि अपनी आगामी फिल्म ‘आयशा’ पर ध्यान दे रहे हैं, जिसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर कर रहे हैं और इसमें उनकी बेटी सोनम कपूर, अभय की नायिका हैं। ‘देव डी’ के बाद अभय के करियर में सुखद परिवर्तन आया है। उनके पैर बॉलीवुड में जम गए हैं और उनकी इमेज ऐसे नायक के रूप में बन गई है, जो हमेशा कुछ हटके करना चाहता है। ‘देव डी’ ने अभय की कामयाबी के सूखे का भी अंत किया। ‘आयशा’ के लिए अभय इन दिनों सालसा सीख रहे हैं। कोरियोग्राफर एश्ले लोबो उनके गुरु बने हुए हैं। अभय को फिल्म में सालसा करना है और वे बिना तैयारी के शूटिंग नहीं करना चाहते हैं। अभय का कहना है कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान ‘आयशा’ पर है। इस फिल्म के साथ-साथ अपने बैनर ‘फॉरबिडन फिल्म्स’ के तले वे एक फिल्म जल्दी ही शुरू करने वाले है।