गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zeenat aman to make comeback to film bun tikki
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 20 नवंबर 2023 (14:01 IST)

पर्दे पर कमबैक करने जा रहीं जीनत अमान, मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'बन टिक्की' में आएंगी नजर

पर्दे पर कमबैक करने जा रहीं जीनत अमान, मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'बन टिक्की' में आएंगी नजर | zeenat aman to make comeback to film bun tikki
zeenat aman: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन अब वह फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। जीनत अमान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'बन टिक्की' के साथ फिल्मों में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी और अभय देयोल मुख्य भूमिका में होंगे।
 
मनीष मल्होत्रा ने बताया, 'द ग्रेट शबाना आजमी और जीनत अमान दोनों का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों से लेकर उनके कपड़ों तक। वे एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और दोनों के पास यादगार फिल्में हैं, जो हम सभी को पसंद हैं। 
 
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि जीनत अमान और शबाना जी दशकों के बाद हमारे दूसरी प्रोडक्शन फिल्म बन टिक्की के लिए एक साथ आ रही हैं। यह एक संवेदनशील फिल्म है, जिसे फराज आरिफ अंसारी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। दोनों के साथ फिल्म में अभय देओल नजर आएंगे। शूटिंग इस महीने शुरू हो रही है और हम सभी इस अनूठी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
 
'बन टिक्की' का निर्माण मनीष मल्होत्रा के बैनर, स्टेज 5 प्रोडक्शंस के तहत ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा और मरिजके देसूजा द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
बिन शादी के एक बेटे के पिता हैं तुषार कपूर, जानिए क्या है एक्टर का मैरिज प्लान