गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan takes asha bhosle tea cup during world cup final match
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 20 नवंबर 2023 (11:35 IST)

वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बीच शाहरुख खान ने जीता दिल, उठाया आशा भोसले की चाय का खाली कप, वीडियो वायरल

वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बीच शाहरुख खान ने जीता दिल, उठाया आशा भोसले की चाय का खाली कप, वीडियो वायरल | shahrukh khan takes asha bhosle tea cup during world cup final match
Shahrukh Khan viral video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच बीते रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच को देखने के‍ लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी स्टेडियम पहुंचे थे। शाहरुख खान भी अपने पूरे परिवार के साथ यह मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे।
 
मैच के दौरान शाहरुख खान के संस्कार देखने को मिला, जिसके फैंस मुरीद हो गए हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान अपने साथ बैठी दिग्गज सिंगर आशा भोसले की चाय का खाली कप उठाते दिख रहे हैं। 
 
वीडियो में दिख रहा है कि आशा भोसले अपने हाथ में चाय का खाली कप लिए बैठी हुई है। शाहरुख ने जैसे ही यह देखा उन्होंने उठकर उनसे कप और प्लेट ले लिया और जाकर स्टाफ को दे दिया। इसके बाद वह आशा भोसले से पूछते हैं कि उन्हें किसी और चीज की जरूरत है, जिस पर आशा भोसले मना करती हैं। 
 
शाहरुख खान के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। एक यूजर ने लिखा, 'शाहरुख खान का अपने बड़ों के प्रति सम्मान वास्तव में दिल को छू लेने वाला है।' एक अन्य ने लिखा, 'किंग खान सच में बादशाह है।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जवान' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। शाहरुख अब राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर का क्लासिकल डांस देख फैंस को आई श्रीदेवी की याद