• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zarine Khan, Sana Khan, Hate Story, Tum Wazah Ho
Written By

ज़रीन खान की तरह सना खान करेंगी इरोटिक थ्रिलर

ज़रीन खान
ज़रीन खान ने हाल ही में 'हेट स्टोरी 3' नामक इरोटिक थ्रिलर कर अपने करियर को पुनर्जीवित करने की कोशिश की है। इस सीरिज के निर्माता भूषण कुमार और‍ निर्देशक विशाल पंड्या एक और इरोटिक थ्रिलर बनाने की योजना बना रहे हैं जिसका नाम है 'वजह तुम हो'। 
 
इस फिल्म में सना खान लीडिंग लेडी के रूप में दिखाई देंगी। मई के मध्य में मुंबई में शूटिंग आरंभ होगी और दो दिसम्बर को यह फिल्म प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में सना का हॉट अंदाज नजर आएगा। 
छोटे परदे पर कुछ रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकीं सना खान 'जय हो' में भी नजर आई थीं जिसका निर्माण सलमान खान ने किया था। इस फिल्म में सना का किरदार नकारत्मक था। 
 
सना को उम्मीद है कि 'तुम वजह हो' उनके करियर को नई दिशा में ले जाएगी।