ज़रीन खान की तरह सना खान करेंगी इरोटिक थ्रिलर
ज़रीन खान ने हाल ही में 'हेट स्टोरी 3' नामक इरोटिक थ्रिलर कर अपने करियर को पुनर्जीवित करने की कोशिश की है। इस सीरिज के निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक विशाल पंड्या एक और इरोटिक थ्रिलर बनाने की योजना बना रहे हैं जिसका नाम है 'वजह तुम हो'।
इस फिल्म में सना खान लीडिंग लेडी के रूप में दिखाई देंगी। मई के मध्य में मुंबई में शूटिंग आरंभ होगी और दो दिसम्बर को यह फिल्म प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में सना का हॉट अंदाज नजर आएगा।
छोटे परदे पर कुछ रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकीं सना खान 'जय हो' में भी नजर आई थीं जिसका निर्माण सलमान खान ने किया था। इस फिल्म में सना का किरदार नकारत्मक था।
सना को उम्मीद है कि 'तुम वजह हो' उनके करियर को नई दिशा में ले जाएगी।