गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Mohena Kumari Singh Welcomes Baby Girl
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (10:42 IST)

मोहिना कुमारी दूसरी बार बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

मोहिना कुमारी ने साल 2019 में सुयश रावत से शादी की थी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Mohena Kumari Singh Welcomes Baby Girl - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Mohena Kumari Singh Welcomes Baby Girl
Mohena Kumari becomes mother: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी भले ही शादी के बाद मनोरंजन जगत से दूरी बना चुकी हो, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों मोहिना ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। अब वह एक प्यारी सी बेटी की मां बन चुकी हैं। 
 
मोहिना कुमारी ने साल 2019 में सुयश रावत से शादी की थी। उनका तीन साल का एक बेटा अयांश भी है। मां-बेटी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। घर लौटने पर उनका भव्य स्वागत भी हुआ। 
 
मोहिना कुमारी के फैन पेज एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में मोहिना का परिवार नन्ही परी का ग्रैंड वेलकम करते नजर आ रहा है। वीडियो में मोहिना के पति सुयश को अपने बच्चे अयांश को हाथों में पकड़े हुए देखा जा सकता है। 
 
बता दें कि मोहिता कुमारी नया अकबर बीरबल, कुबूल है, सिलसिला प्यार का और प्यार तूने क्या किया जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। हालांकि उन्हें पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में कीर्ति गोयनका सिंघानिया का किरदार निभाकर मिली थी। 
 
ये भी पढ़ें
मुश्किलों में घिरे पंजाबी सिंगर Jazzy B, गाने में किया महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग