शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash raj films decided to distribute sooraj barjatya film uunchai in india
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (15:14 IST)

यशराज फिल्म्स ने निभाई दोस्ती, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' को करेगा डिस्ट्रीब्यूट

यशराज फिल्म्स ने निभाई दोत्ती, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' को करेगा डिस्ट्रीब्यूट | yash raj films decided to distribute sooraj barjatya film uunchai in india
दोस्ती निभाने के मामले में यशराज फिल्म्स भी किसी से कम नही हैं। जहां फिल्म 'ऊंचाई', दोस्ती के लिए कुछ कर गुजरने की 3 यारों की अद्भुत कहानी हैं, वही पर यशराज फिल्म्स की ओर से एक मित्रता की एक बेजोड़ मिसाल देखने के लिए मिली हैं। 
 
 
दीवाली के पावन अवसर पर यशराज ने राजश्री की बहुमूल्य फिल्म 'ऊंचाई' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं और भारत में फ़िल्म ऊंचाई को यशराज फ़िल्म वितरित करेगा। रोहन मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट - डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ यशराज फिल्म्स के कहते हैं कि, YRF को भारत के प्रमुख बाजारों में राजश्री प्रोडक्शंस उंचाई - प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज आर. बड़जात्या के सातवें निर्देशन के थियेट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स सौंपे जाने पर गर्व है।  
 
उन्होंने कहा, राजश्री के पास फ़िल्म निर्माण करने की समृद्ध विरासत है जिसने हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाई है और हम उनकी नवीनतम पेशकश के साथ सहयोग करने के लिए रोमांचित हैं - एक आत्मा को हिला देने वाली फिल्म जिसे हम दर्शकों के देखने और स्वाद लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
 
पी.एस. राजश्री के रामनाथन कहते हैं, यशराज फिल्म्स के साथ हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए जुड़ना सम्मान की बात है। 'ऊंचाई' यह सूरजजी की अब तक की सबसे खास फिल्म है और राजश्री के लिए यश राज परिवार की तरह है। यश राज फिल्म्स के साथ जुड़ना हमारे लिए खुशी की बात है।
 
ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं। इसमें परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ऊंचाई, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya