• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yami Gautam heads to her heritage home
Written By

यामी गौतम ने खरीदा सौ वर्ष पुराना और 25 एकड़ प्लॉट पर बना घर

यामी गौतम
यामी गौतम ने हिमाचल में पिछले वर्ष एक घर खरीदा था जो उन्हें अब मिल गया है। यह सौ वर्ष पुराना है और 25 एकड़ के प्लॉट पर बना घर है। मंडी से थोड़ी दूरी पर यह स्थित है और इस घर को खरीदना यामी के लिए सपने का पूरा हो जाना है। वे गर्मियां यही बिताएंगी। 
 
फिलहाल साज-सज्जा का काम चल रहा है। यामी को जैसे ही घर मिला फौरन उन्होंने काम शुरू करवा दिया। काबिल और सरकार 3 में व्यस्त यामी अभी तो यहां नहीं आ पाई हैं, लेकिन उनके माता-पिता कई बार यहां आ चुके हैं। 
 
यामी अब मिनी वेकेशन प्लान कर रही हैं ताकि काम से दूर यहां पर सुकून के साथ रह सकें। यामी का परिवार भी उनके साथ होगा। यामी की नानी भी इस घर से थोड़ी दूरी पर रहती हैं। अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में यामी यहां आया करती थीं इसलिए उनकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी। 
 
यामी के पास खुश होने की एक और वजह है। यहां पर वे ऑर्गेनिक फॉर्मिंग जल्दी ही शुरू करने वाली हैं क्योंकि जमीन की कमी नहीं है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान लांच करेंगे 'नागिन' मौनी रॉय को