xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह
xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पहले दिन के बाद ही फिल्म का जादू खत्म हो गया। दीपिका पादुकोण की फिल्म में उपस्थिति के कारण माना गया था कि फिल्म भारत में अच्छा प्रदर्शन करेगी। विन डीज़ल भी यहां जाने-पहचाने जाते हैं, लेकिन पहले सप्ताह के खत्म होने के बाद xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज महज 24 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई, जो कि निराश करने वाली बात है। फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस अब 30 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा।