गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. why Bollywood stars are heading to Maldives and posting holiday pictures, know the real reason
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 नवंबर 2020 (18:45 IST)

जानें, आखिर Maldives ही क्यों जा रहे बॉलीवुड सितारे और Vacation Pics क्यों कर रहे पोस्ट?

जानें, आखिर Maldives ही क्यों जा रहे बॉलीवुड सितारे और Vacation Pics क्यों कर रहे पोस्ट? - why Bollywood stars are heading to Maldives and posting holiday pictures, know the real reason
कोरोना काल में आम इंसान से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी अपने घरों में बंद रहे। सभी ने खूबसूरत डेस्टिनेशंस पर वैकेशंस को मिस किया। अब अनलॉक होने के साथ ही बॉलीवुड सितारे छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं और मालदीव सबका फेवरेट वैकेशन प्लेस बन गया है। बीते कई हफ्तों में ज्यादातर सेलेब्स मालदीव में छुट्टियां बिताते नजर आए जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। वरुण धवन से लेकर कैटरीना कैफ तक इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं। पत्रकार बरखा दत्त ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बॉलीवुड सितारों के यूं मालदीव में वेकेशन एंजॉय करती हुई तस्वीरों पर नाराजगी जाहिर की थी। एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी और वीर दास भी ऐसे सितारों पर ताना मार चुके हैं। हर किसी के मन ने यही सवाल है कि बॉलीवुड सेलेब्स आखिर मालदीव ही क्यों जा रहे हैं और अगर गए  भी हैं तो ऐसे माहौल में छुट्टियों की तस्वीरें क्यों पोस्ट कर रहे हैं?

इस सवाल का जवाब अब मिल गया है! मालदीव में छुट्टियां मना रहे सेलेब्स को अपनी तस्वीरें इसलिए पोस्ट करनी पड़ती है क्योंकि यह उनके वेकेशन पैकेज का हिस्सा होता है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए एक एक्टर ने बताया कि सितारों को मालदीव में फ्री में वेकेशन मनाने के लिए डील ऑफर किए जाते हैं, बस एक शर्त पर कि वे अपनी छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।

एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने ऐसे लुभावने ऑफर ठुकरा दिए क्योंकि महामारी के इस दौर में ऐसे छुट्टियां मानने जाना उन्हें सही नहीं लगा।

बॉलीवुड सितारे ही नहीं हॉलीवुड सितारे भी इस तरह से एंडोर्समेंट करते हैं। खबरों की मानें तो बोलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनास और जेठानी सोफी टर्नर इसी तरह के फ्री हनीमून पैकेज के तहत पिछले साल हनीमून मनाने मालदीव गए थे।

आइए देखते हैं सेलेब्स की वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें-

सोनाक्षी सिन्हा



रकुलप्रीत सिंह


कैटरीना कैफ



दिशा पाटनी



टाइगर श्रॉफ



तारा सुतारिया



तापसी पन्नू



वरुण धवन



काजल अग्रवाल